तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले
By भाषा | Updated: September 12, 2021 19:44 IST2021-09-12T19:44:11+5:302021-09-12T19:44:11+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले
हैदराबाद, 12 सितंबर तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,61,551 हो गए।
महामारी से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 3,895 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि अभी 5,258 मरीज उपचाराधीन हैं।
तेलंगाना के 33 में से छह जिलों में संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।