दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 9, 2020 19:53 IST2020-12-09T19:53:48+5:302020-12-09T19:53:48+5:30

2,463 cases of corona virus infection were reported in Delhi | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 मामले सामने आए

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 3.42 प्रतिशत रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर गत बृहस्पतिवार को 4.96 प्रतिशत, शुक्रवार को 4.78 प्रतिशत, शनिवार को 4.2 प्रतिशत, रविवार को 3.68 प्रतिशत तथा सोमवार को 3.15 प्रतिशत थी। हालांकि मंगलवार को यह दर बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गई थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को 32,976 आरटी-पीसीआर समेत 72,079 जांच की गईं।

बुलेटिन में कहा गया है कि 50 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,813 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या मंगलवार को 22,310 थी, जो बुधवार को घटकर 20,546 रह गई।

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,99,575 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,463 cases of corona virus infection were reported in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे