उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 243 नए मामले
By भाषा | Updated: November 16, 2020 19:03 IST2020-11-16T19:03:17+5:302020-11-16T19:03:17+5:30

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 243 नए मामले
देहरादून, 16 नवंबर उत्तराखंड में सोमवार को 243 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया ।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 243 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68,458 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 107 देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 24, पौड़ी गढ़वाल में 21 और हरिद्वार में 18 मरीज सामने आए ।
सोमवार को प्रदेश में नौ और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1116 मरीज जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में सोमवार को 441 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 62,555 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4184 है ।
प्रदेश में कोविड- 19 के 603 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।