कोविड-19 के केरल में 2,407 और सिक्किम में चार नए मामले

By भाषा | Updated: December 25, 2021 20:36 IST2021-12-25T20:36:29+5:302021-12-25T20:36:29+5:30

2,407 new cases of Kovid-19 in Kerala and four in Sikkim | कोविड-19 के केरल में 2,407 और सिक्किम में चार नए मामले

कोविड-19 के केरल में 2,407 और सिक्किम में चार नए मामले

तिरुवनंतपुरम/गंगटोक, 25 दिसंबर केरल में शनिवार को कोविड-19 के 2,407 और सिक्किम में चार नए मामले सामने आए। राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

केरल में शनिवार को 2,407 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52.21 लाख हो गई। वहीं, इस अवधि में 3,377 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51,61,800 हो गई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 115 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 46,318 हो गई। कुल 115 लोगों में से 11 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है।

संक्रमण के सबसे ज्यादा 505 मामले तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम से 424 और कोझिकोड से 227 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 24,501 मरीजों का उपचार चल रहा है।

सिक्किम-19 में शनिवार को चार नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,477 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 409 बनी हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से दो पूर्वी सिक्किम और एक-एक मामले पश्चिमी सिक्किम और दक्षिणी सिक्किम से सामने आए हैं। सिक्किम में फिलहाल 70 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 31,657 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं तथा 341 अन्य राज्यों में जा चुके हैं।

विभाग के मुताबिक, सिक्किम में दैनिक संक्रमण दर 2.7 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 98.5 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,407 new cases of Kovid-19 in Kerala and four in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे