सिक्किम में कोविड-19 के 240 नए मामले आए; कुल मामले 25,856 हुए
By भाषा | Updated: July 28, 2021 18:20 IST2021-07-28T18:20:45+5:302021-07-28T18:20:45+5:30

सिक्किम में कोविड-19 के 240 नए मामले आए; कुल मामले 25,856 हुए
गंगटोक, 28 जुलाई सिक्किम में बुधवार को 240 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 25,856 हो गए। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
पश्चिम सिक्किम जिले में सबसे अधिक 111 नए मामले आए, इसके बाद पूर्वी सिक्किम में 62, दक्षिण सिक्किम में 52 और उत्तरी सिक्किम में 15 मामले आए।
राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 333 पर अपरिवर्तित रही क्योंकि किसी कोविड मरीज से पिछले 24 घंटे में मौत नहीं हुई।
बुलेटिन में कहा गया कि हिमालयी राज्य में अब 3,117 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 22,139 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 267 मरीज अब तक दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 86.5 प्रतिशत है।
सिक्किम में अब तक कोविड-19 के लिए 1.95 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में हुई 2,495 जांच शामिल हैं। संक्रमण दर घटकर 9.6 प्रतिशत रह गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।