राजौरी जिले में 24 वर्षीय युवक की हत्या, राजमार्ग पर लोगों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: August 11, 2021 13:30 IST2021-08-11T13:30:07+5:302021-08-11T13:30:07+5:30

24-year-old youth murdered in Rajouri district, people demonstrated on the highway | राजौरी जिले में 24 वर्षीय युवक की हत्या, राजमार्ग पर लोगों ने किया प्रदर्शन

राजौरी जिले में 24 वर्षीय युवक की हत्या, राजमार्ग पर लोगों ने किया प्रदर्शन

श्रीनगर, 11 अगस्त जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार तड़के 24 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके घर में हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंकुश शर्मा (24) पर उसी के घर में धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है, जो शर्मा पर हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए थे। हमला करने के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

अधिकारियों के मुताबिक, घटना से नाराज युवक के रिश्तेदारों ने जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वरिष्ठ पुलिस और नगर निकाय अधिकारी मौके मौजूद हैं और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने त्वरित जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24-year-old youth murdered in Rajouri district, people demonstrated on the highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे