मादक पदार्थ एवं शराब के अवैध धंधे के सिलसिले में जम्मू कश्मीर में 24 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 9, 2021 16:01 IST2021-08-09T16:01:50+5:302021-08-09T16:01:50+5:30

24 people arrested in Jammu and Kashmir in connection with illegal drug and liquor business | मादक पदार्थ एवं शराब के अवैध धंधे के सिलसिले में जम्मू कश्मीर में 24 लोग गिरफ्तार

मादक पदार्थ एवं शराब के अवैध धंधे के सिलसिले में जम्मू कश्मीर में 24 लोग गिरफ्तार

जम्मू, नौ अगस्त जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान रियासी जिले में ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ नामक विशेष अभियान के दौरान मादक पदार्थ के एक तस्कर और अवैध शराब के धंधे से जुड़े 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रियासी के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह की अगुवाई में इस अभियान के दौरान 4000 लीटर से अधिक लहान (कच्ची शराब) नष्ट की गयी तथा कुछ हेरोइन, 105 लीटर अवैध शराब और 106 बोतल अवैध शराब जब्त की गयी ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थानों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत 23 नये मामले दर्ज किये गये हैं। प्रवक्ता के अनुसार, मादक पदार्थ तस्कर शेरपुर का निवासी पवन सिंह है जिस पर एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि शराब के अवैध धंधे से जुड़े जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें चार ऐसे हैं जो माता वैष्णोदेवी के मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के आधार शिविर कटरा में शराब की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 12 हफ्ते में रियासी पुलिस ने 143 बदमाशों के विरूद्ध 114 मामले दर्ज किये हैं। उन्होंने युवाओं से मादक पदार्थ एवं शराब से दूर रहने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 24 people arrested in Jammu and Kashmir in connection with illegal drug and liquor business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे