महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2384 नये मामले सामने आये, 35 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 14, 2021 20:49 IST2021-10-14T20:49:21+5:302021-10-14T20:49:21+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2384 नये मामले सामने आये, 35 लोगों की मौत
मुंबई, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2384 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में इससे 35 लोगों की मौत हो गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि नये मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 65,86,280 हो गयी है जबकि 35 और लोगों के महामारी से दम तोड़ देने की वजह से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1,39,705 पर पहुंच गयी है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 2219 मामले सामने आये थे ।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 2343 लोग उपचार के बाद ठीक हुये हैं जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 64,13,418 हो गयी है।
अधिकारी के अनुसार प्रदेश में 29,560 मामले उपचाराधीन हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2,26,249 लोग अपने घर में पृथक-वास में हैं जबकि 1070 संस्थागत पृथक-वास में हैं ।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में सबसे अधिक 558 मामले मुंबई जिले में सामने आये जबकि पांच लोगों की मौत हो गयी । इसके बाद मुंबई में संक्रमितों और मरने वालों का आंकड़ा क्रमश: 7,50,494 तथा 16,172 पर पहुंच गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।