मिजोरम में कोविड-19 के 236 नए मामले, कुल संख्या 16,000 के पार पहुंची

By भाषा | Updated: June 17, 2021 13:55 IST2021-06-17T13:55:01+5:302021-06-17T13:55:01+5:30

236 new cases of Kovid-19 in Mizoram, total number crosses 16,000 | मिजोरम में कोविड-19 के 236 नए मामले, कुल संख्या 16,000 के पार पहुंची

मिजोरम में कोविड-19 के 236 नए मामले, कुल संख्या 16,000 के पार पहुंची

आइजोल, 17 जून मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 236 नए मरीजों का पता चला है जिनमें चार सुरक्षा कर्मी और 40 बच्चे शामिल हैं।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,135 हो गई। कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 74 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 25 मामले कोलासिब से, 12 सियाह से और नौ लुंगलेई से हैं। शेष मामले राज्य के अन्य जिलों से हैं। राज्य में फिलहाल 3,647 मरीजों का उपचार चल रहा है और 12,414 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,021 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। अब तक कुल 4,42,020 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजावमी ने बताया कि बुधवार तक 3,35,477 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जिनमें से 53,272 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

इस बीच, राज्य सरकार ने ‘निष्ठा टेलीट्रैक’’नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ आर लथिंगालियाना ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म कोविड-19 के हल्के लक्षणों या बिना लक्षणों वाले उन मरीजों के बारे में जानकारी जुटाने, उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने तथा उनकी मदद के लिए कारगर होगा जो घर पर पृथक-वास में हैं। इस परियोजना का वित्तपोषण ‘‘यूनाइटेडस्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डवलपमेंट’’ (यूएसएआईडी) ने किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 236 new cases of Kovid-19 in Mizoram, total number crosses 16,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे