मिजोरम में कोविड-19 के 236 नए मामले आए, तीन और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 5, 2021 10:46 IST2021-06-05T10:46:34+5:302021-06-05T10:46:34+5:30

236 new cases of Kovid-19 came in Mizoram, three more people died | मिजोरम में कोविड-19 के 236 नए मामले आए, तीन और लोगों की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 236 नए मामले आए, तीन और लोगों की मौत

आइजोल, पांच जून मिजोरम में कोविड-19 के 236 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,300 हो गए, जबकि संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में 54 से अधिक बच्चे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शामिल है।

राज्य में आए 236 नए मामलों में से 54 का पता आरटी-पीसीआर जांच से, आठ का ट्रूनेट जांच से और 174 का रैपिड एंटीजन जांच से पता चला।

आइजोल जिले में सबसे अधिक 179 मामले आए, इसके बाद लुंगलेई में 20, कोलासिब में 11, सेरछिप में नौ, सियाहा में चार, लॉन्गतलाई में नौ, सैतुआल में दो, ममित और खावजोल जिलों में एक-एक मामला आया।

मिजोरम में अब 3,433 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 9,816 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 4,06,982 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार तक 2,65,375 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि 2,65,375 लाभार्थियों में से 52,191 को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 236 new cases of Kovid-19 came in Mizoram, three more people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे