हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 2,341 नए मामले, 55 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: May 22, 2021 20:12 IST2021-05-22T20:12:16+5:302021-05-22T20:12:16+5:30

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 2,341 नए मामले, 55 मरीजों की मौत
शिमला, 22 मई हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से 55 और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 2,693 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।
वहीं, राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 2,341 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,725 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार शाम सात बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक इस समय हिमाचल प्रदेश में 28,788 मरीज उपचाराधीन हैं।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 5,017 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलकार राज्य में अबतक 1,46,219 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।