आइजोल, 27 जून मिजोरम में 62 बच्चों समेत 233 और लोगों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,324 हो गयी जबकि दो और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 91 पर पहुंच गयी।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 127 नए मामले आए और इसके बाद कोलासिब में 41 तथा लुंगलेई में 15 मामले आए।
अधिकारी ने बताया कि केवल पांच मरीजों ने यात्रा की थी जबकि 228 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।
उन्होंने बताया कि मिजोरम में कोविड-19 के 4,370 मरीज उपचाराधीन है जबकि 14,863 लोग अब तक इस संक्रमण से उबर चुके हैं जिनमें से 309 लोग शनिवार को संक्रमण मुक्त हुए।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 76.91 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.47 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 4.76 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि भी तक 4.9 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।