राजस्थान में 23 वर्षीय युवक मृत मिला, गोली मार कर हत्या का संदेह

By भाषा | Updated: October 28, 2021 17:14 IST2021-10-28T17:14:09+5:302021-10-28T17:14:09+5:30

23-year-old youth found dead in Rajasthan, suspected of being shot dead | राजस्थान में 23 वर्षीय युवक मृत मिला, गोली मार कर हत्या का संदेह

राजस्थान में 23 वर्षीय युवक मृत मिला, गोली मार कर हत्या का संदेह

जयपुर, 28 अक्टूबर राजस्थान के अलवर जिले में शव दाह गृह के पास एक सुनसान कमरे में बृहस्पतिवार को 23 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस ने मृतक की गोली मार कर हत्या करने की आशंका जताई है।

पुलिस ने बताया कि मृतक मनदीप का शव कुछ स्थानीय लोगों ने उस समय बरामद किया जब उन्होंने कमरे से खून निकलता देखा।

उन्होंने बताया, ‘‘मनदीप पिछली रात से गायब था और उसकी हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया गोली मार कर उसकी हत्या की गयी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।’’

घटना बहरोड क्षेत्र के भगवाडी गांव की है।

पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23-year-old youth found dead in Rajasthan, suspected of being shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे