हरियाणा के रेवाड़ी में बनाया जाएगा 22 वां एम्स
By भाषा | Updated: February 3, 2019 04:56 IST2019-02-03T04:56:56+5:302019-02-03T04:56:56+5:30
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में संस्थान के बनने से हरियाणा के युवकों को चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

एम्स दिल्ली
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के मनेथी गांव में 22 वां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थापित किया जाएगा।
हरियाणा सरकार के एक अधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस उद्देश्य के लिए 220 एकड़ से अधिक एक क्षेत्र की पहचान कर ली गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में संस्थान के बनने से हरियाणा के युवकों को चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि झज्जर जिले के बदसा में स्थित भारत सरकार के एक अन्य महत्वपूर्ण परियोजना नेशनल कैंसर इस्टीच्यूट के फरवरी या मार्च 2019 से शुरू होने की संभावना है।