राजस्थान की 200 सीटों पर 2,294 उम्मीदवार चुनावी समर में

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 24, 2018 06:41 IST2018-11-24T06:41:24+5:302018-11-24T06:41:24+5:30

राज्य में नामांकन पत्र भर चुके उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का गुरुवार अंतिम दिन था. निर्वाचन विभाग के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद 2294 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. इनमें 189 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.

2,294 candidates in 200 seats in Rajasthan elections | राजस्थान की 200 सीटों पर 2,294 उम्मीदवार चुनावी समर में

राजस्थान की 200 सीटों पर 2,294 उम्मीदवार चुनावी समर में

 

 राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों पर कुल 2,294 प्रत्याशी चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं. राज्य के 4.7 करोड़ से अधिक मतदाता सात दिसंबर को इनके राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे.

राज्य में नामांकन पत्र भर चुके उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का गुरुवार अंतिम दिन था. निर्वाचन विभाग के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद 2294 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. इनमें 189 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. नामांकन प्रक्रिया के दौरान 3293 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे. जांच प्रक्रिया के बाद 2873 प्रत्याशी मैदान में बचे. इनमें से 579 ने अपने नामांकन वापस ले लिए जिससे 2294 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. 

कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव

पार्टी    सीटें
भाजपा    200
कांग्रेस    195 (5 सीटें गठबंधन को )
बसपा    190
आप    143
रालोपा    58
भारत वाहिनी    63
माकपा    28
भाकपा    16
अभिनव रा.    61

कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव (रनिंग में)

जहां तक राजनीतिक दलों का सवाल है तो सत्तारूढ़ भाजपा राज्य की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने 195 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं जबकि पांच सीटें उसने गठबंधन की सहयोगी दलों को दी हैं. बसपा भी लगभग 190 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो आम आदमी पार्टी (आप) ने 143 सीटों पर, हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 58 सीटों पर, घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी ने 63 सीटों पर माकपा ने 28 और भाकपा ने 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. अभिनव राजस्थान पार्टी भी 61 सीटों पर लड़ रही है।

Web Title: 2,294 candidates in 200 seats in Rajasthan elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे