गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 19, 2021 21:30 IST2021-06-19T21:30:51+5:302021-06-19T21:30:51+5:30

228 new cases of corona virus infection in Gujarat, five patients died | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

अहमदाबाद, 19 जून गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए जोक फरवरी के बाद एक ही दिन में दर्ज किए गए नए मामलों की सबसे कम संख्या रही। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,22,149 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,028 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में आठ फरवरी को संक्रमण के 232 नए मामले सामने आए थे।

उन्होंने बताया कि राज्य में 874 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 8,05,524 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुजरात में फिलहाल 6579 मरीज उपचाराधीन हैं।

विभाग के मुताबिक, गुजरात में शनिवार को 3,24,615 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया। राज्य में अब तक 2,18,71,920 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 228 new cases of corona virus infection in Gujarat, five patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे