गुजरात में कोविड-19 के 2270 नए मरीज, कुल मामले तीन लाख के पार

By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:22 IST2021-03-28T21:22:43+5:302021-03-28T21:22:43+5:30

2270 new patients of Kovid-19 in Gujarat, total cases exceeded three lakhs | गुजरात में कोविड-19 के 2270 नए मरीज, कुल मामले तीन लाख के पार

गुजरात में कोविड-19 के 2270 नए मरीज, कुल मामले तीन लाख के पार

अहमदाबाद, 28 मार्च गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 2270 नए मरीजों का पता चला जिसके बाद कुल मामले तीन लाख के पार चले गए।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4492 हो गई है।

विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि दिन में 1605 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,84,846 पर पहुंच गई है। वहीं कुल मामले 3,00,866 हो गए हैं।

गुजरात में संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.68 प्रतिशत है।

उसने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,528 है।

आठ मौतों में से अहमदाबाद और राजकोट में दो-दो संक्रमितों ने दम तोड़ा जबकि सूरत में तीन और वडोदरा में एक संक्रमित की जान गई है।

विभाग ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा 775 मामले सूरत में आए हैं। इसके बाद अहमदाबाद में 615, वडोदरा में 232 और राजकोट में 197 मामले आए हैं।

गुजरात में कुल 51,95,363 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है।

विभाग ने बताया कि 6,29,222 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक भी ले ली है।

उसमें बताया गया है कि रविवार को 1,36,737 लोगों को टीका लगाया गया है।

इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस के 32 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले 3585 पहुंच गए।

अधिकारियों ने बताया कि दिन में 10 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3430 हो गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 153 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि मृतक संख्या दो पर स्थिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2270 new patients of Kovid-19 in Gujarat, total cases exceeded three lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे