दिल्ली में बुधवार को कोविड रोधी टीके की 22,289 खुराक लगाई गईं
By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:57 IST2021-07-07T21:57:15+5:302021-07-07T21:57:15+5:30

दिल्ली में बुधवार को कोविड रोधी टीके की 22,289 खुराक लगाई गईं
नयी दिल्ली, सात जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की केवल 22,289 खुराक लगाई गईं।
टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को कोविड रोधी टीके की 34,688 खुराक लगाई गईं और टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से कल तक कुल 84,98,379 टीके लगाए गए थे।
कोविन पोर्टल के अनुसार दिल्ली में बुधवार को 22,289 खुराक लगाई गईं और इसके साथ ही अब तक लगाई गईं खुराकों की कुल संख्या 85,20,365 हो गई है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली सरकार का कोविड-19 रोधी टीकों का भंडार लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने केंद्र से और टीके भेजने का आग्रह किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।