संभल (उप्र), 25 जुलाई संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि हयातनगर थाना क्षेत्र के मूसापुर में कल देर रात मेहराज (22) का शव खेत से बरामद हुआ। उसके शरीर पर चाकू से वार किए जाने के निशान थे। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि युवक की हत्या उसके फुफेरे भाई नदीम एवं फुफेरे बहनोई जुनैद ने पैसे के लेनदेन से जुड़े आपसी विवाद के चलते की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।