हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 22 मरीजों की मौत, संक्रमण के 1,096 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: April 29, 2021 16:35 IST2021-04-29T16:35:00+5:302021-04-29T16:35:00+5:30

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 22 मरीजों की मौत, संक्रमण के 1,096 नए मामले सामने आए
शिमला, 29 अप्रैल हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण से 22 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,429 हो गयी। वहीं संक्रमण के 1,096 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,985 हो गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।
राज्य के विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल के अनुसार हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 16,041 मरीजों का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,109 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 77,444 हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।