राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले
By भाषा | Updated: July 21, 2021 20:26 IST2021-07-21T20:26:38+5:302021-07-21T20:26:38+5:30

राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले
जयपुर,21 जुलाई राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आए।
चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये। उनमें उदयपुर से छह, बांसवाडा से चार, जयपुर से तीन मामले हैं।
राज्य में इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8951 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 55 लोग संक्रमणमुक्त हुए। अब राज्य में 358 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।