झारखंड मे कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये माले सामने आये
By भाषा | Updated: July 23, 2021 15:49 IST2021-07-23T15:49:27+5:302021-07-23T15:49:27+5:30

झारखंड मे कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये माले सामने आये
रांची, 23 जुलाई झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 346846 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में महामारी से किसी की मौत नहीं हुयी है और अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5122 है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 305 संक्रमित उपचाराधीन हैं । रिपोर्ट के अनुसार 341419 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।