ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले, तीन की मौत
By भाषा | Updated: November 27, 2021 16:59 IST2021-11-27T16:59:46+5:302021-11-27T16:59:46+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले, तीन की मौत
भुवनेश्वर, 27 नवंबर ओडिशा में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 264 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,48,492 हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई।
बुलेटिन के अनुसार, महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 8,406 पर पहुंच गई। संक्रमण के नए मामलों में 41 बच्चे शामिल हैं। ओडिशा में अभी कोविड-19 के 2,424 मरीज उपचाराधीन हैं अब तक महामारी से पीड़ित होने के बाद 10,37,609 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में अब तक 2.76 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है और लगभग 1.52 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।