जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नये मामले

By भाषा | Updated: December 30, 2020 19:46 IST2020-12-30T19:46:50+5:302020-12-30T19:46:50+5:30

217 new cases of corona virus infection in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नये मामले

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नये मामले

श्रीनगर, 30 दिसंबर जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,20,744 पर पहुंच गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संघ शासित क्षेत्र के जम्मू संभाग में वायरस संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,880 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि ताजा मामलों में 101 कश्मीर से जबकि 116 जम्मू संभाग से सामने आये हैं ।

अधिकारियों के अनुसार केंद्र शासित क्षेत्र में उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 3034 पर आ गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,15,830  मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 217 new cases of corona virus infection in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे