पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 216 नए मामले, दो की मौत
By भाषा | Updated: July 1, 2021 13:21 IST2021-07-01T13:21:43+5:302021-07-01T13:21:43+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 216 नए मामले, दो की मौत
पुडुचेरी, एक जुलाई पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 216 और मरीजों की पुष्टि हुई है तथा दो मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कुल मामले 1,17,465 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 1751 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि 8349 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें से 216 नमूनों के संक्रमितों होने का पता चला।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2341 हो गई है जिनमें से 350 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 1991 संक्रमित घर में पृथक-वास में हैं। मोहन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 227 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और अबतक कुल 1,13,373 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मोहन ने बताया कि अब तक 37,306 स्वास्थ्य कर्मियों और 22,892 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।