छत्तीसगढ़ में तीन वर्षों में मारे गए 216 नक्सली, 966 ने किया आत्मसमर्पण: सरकार

By भाषा | Updated: December 23, 2020 16:17 IST2020-12-23T16:17:52+5:302020-12-23T16:17:52+5:30

216 Naxalites killed in three years in Chhattisgarh, 966 surrenders: Govt | छत्तीसगढ़ में तीन वर्षों में मारे गए 216 नक्सली, 966 ने किया आत्मसमर्पण: सरकार

छत्तीसगढ़ में तीन वर्षों में मारे गए 216 नक्सली, 966 ने किया आत्मसमर्पण: सरकार

रायपुर, 23 दिसंबर छत्तीसगढ़ में बीते तीन वर्षों के दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 216 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, 966 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू के सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि वर्ष 2018-19, 2019-20 और वर्ष 2020-21 के दौरान सुरक्षा बलों ने राज्य के विभिन्न जिलों में हुई मुठभेड़ में 216 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, इस दौरान 966 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।

गृह मंत्री ने बताया है कि इस अवधि में मुठभेड़ के दौरान सुकमा जिले में 82 नक्सली, बीजापुर में 46, दंतेवाड़ा में 30, राजनांदगांव में 17, नारायणपुर में 16, बस्तर में सात, धमतरी में सात, कांकेर में छह, कबीरधाम में तीन और गरियाबंद तथा कोंडागांव जिले में एक-एक नक्सली को मार गिराया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य के सुकमा जिले में 333 नक्सलियों ने, दंतेवाड़ा जिले में 300 ने, नारायणपुर जिले में 164 ने, बीजापुर जिले में 77 ने, कोंडागांव जिले में 46 ने, बस्तर में 36 ने, राजनांदगांव में सात ने तथा कांकेर जिले में तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 216 Naxalites killed in three years in Chhattisgarh, 966 surrenders: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे