झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2151 नए मामले, 46 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 22, 2021 21:07 IST2021-05-22T21:07:35+5:302021-05-22T21:07:35+5:30

2151 new cases of corona virus infection in Jharkhand, 46 patients died | झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2151 नए मामले, 46 मरीजों की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2151 नए मामले, 46 मरीजों की मौत

रांची, 22 मई झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 46 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4760 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज संक्रमण के 2151 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 327035 हो गयी।

इसके अनुसार, राज्य के 327035 संक्रमितों में से 297776 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 24499 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 52735 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 2151 संक्रमित पाये गये।

नए मामलों में रांची में 257, पूर्वी सिंहभूम में 341 और बोकारो में 166 मामले शामिल हैं।

दूसरी तरफ, अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हो गयी। पूर्वी सिंहभूम में 14 और बोकारो में पांच लोगों की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2151 new cases of corona virus infection in Jharkhand, 46 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे