कोविड-19 के तमिलनाडु में 21,410, महाराष्ट्र में 13,659, गुजरात में 996 और गोवा में 567 नए मामले

By भाषा | Updated: June 5, 2021 22:08 IST2021-06-05T22:08:25+5:302021-06-05T22:08:25+5:30

21,410 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 13,659 in Maharashtra, 996 in Gujarat and 567 in Goa | कोविड-19 के तमिलनाडु में 21,410, महाराष्ट्र में 13,659, गुजरात में 996 और गोवा में 567 नए मामले

कोविड-19 के तमिलनाडु में 21,410, महाराष्ट्र में 13,659, गुजरात में 996 और गोवा में 567 नए मामले

मुंबई/चेन्नई/अहमदाबाद/पणजी, पांच जून कोविड-19 के शनिवार को तमिलनाडु में 21,410, महाराष्ट्र में 13,659, गुजरात में 996 और गोवा में 567 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों के स्वास्थ्य विभाग से यह जानकारी मिली।

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 21,410 नए मामले सामने आए हैं और 443 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22.16 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 26,571 हो गई।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि 32,472 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19,32,788 हो गई। राज्य में अब 2,57,463 मरीज़ों का उपचार चल रहा है।

उधर, महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 13,659 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 10 मार्च से अब तक का सबसे कम है। वहीं, वायरस ने 300 और लोगों की जिंदगी ले ली। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,19,224 और मृतकों की संख्या बढ़कर 99,512 हो गई है।

राज्य में लगातार छठे दिन संक्रमण के मामले 20,000 से नीचे आए हैं। महाराष्ट्र में अब 1,88,027 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, मुंबई में कोविड-19 के 863 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई।

उधर, गुजरात में कोविड-19 के 996 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 17 मार्च से अब तक का सबसे कम है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,15,386 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शनिवार को राज्य में संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो गई। गुजरात में अब तक संक्रमण की वजह से 9,921 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब 20,087 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें 382 की हालत नाजुक है।

इस बीच, गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 567 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,58,990 हो गई। वहीं, दिन में संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,744 हो गई।

राज्य में अब तक 1,48,030 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 8,216 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 21,410 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 13,659 in Maharashtra, 996 in Gujarat and 567 in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे