प्रयागराज, 21 अप्रैल जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले सामने आए वहीं संक्रमण से दस मरीजों की मौत हो गई।
जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को कुल 12,743 नमूने लिए गए जिसमें से 2,137 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि बुधवार को 1772 व्यक्तियों ने घर में पृथक-वास पूरा किया। वहीं विभिन्न अस्पतालों से 71 मरीजों को छुट्टी दी गई।
इस बीच, जिला प्रशासन ने प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि आठ बजे से प्रत्येक सोमवार प्रातः सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्देश बुधवार को जारी किया। कोरोना कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं, पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई आदि से जुड़े कर्मचारियों को आवागमन की छूट रहेगी। जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रत्येक शुक्रवार की रात आठ बजे से प्रत्येक सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू के अलावा प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक रात्रि कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।