प्रयागराज में संक्रमण के 2,122 नए मामले,13 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: April 20, 2021 22:06 IST2021-04-20T22:06:49+5:302021-04-20T22:06:49+5:30

प्रयागराज में संक्रमण के 2,122 नए मामले,13 मरीजों की मौत
प्रयागराज, 20 अप्रैल जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,122 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 13 मरीजों की मौत हो गई।
यह जानकारी देते हुए जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मंगलवार को कुल 12,061 नमूने लिए गए जिसमें से 2,122 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1636 व्यक्तियों ने घर में पृथक-वास पूरा किया। वहीं विभिन्न अस्पतालों से 61 मरीजों को छुट्टी दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।