आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,107 नए मामले, 20 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 29, 2021 18:34 IST2021-07-29T18:34:13+5:302021-07-29T18:34:13+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,107 नए मामले, 20 और मरीजों की मौत
अमरावती, 29 जुलाई आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,107 नए मामले सामने आए। इसी दौरान 1,807 लोग ठीक हो गए तथा कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 280 की वृद्धि हुई है। आंध्र में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 19,62,049 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 13,332 पर पहुंच गई है।
इसके साथ ही अब तक 19,27,438 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी 21,279 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।