लद्दाख में कोविड-19 के 21 नए मामले, लेह में प्रतिबंधों में राहत

By भाषा | Updated: June 27, 2021 15:13 IST2021-06-27T15:13:13+5:302021-06-27T15:13:13+5:30

21 new cases of Kovid-19 in Ladakh, relief in restrictions in Leh | लद्दाख में कोविड-19 के 21 नए मामले, लेह में प्रतिबंधों में राहत

लद्दाख में कोविड-19 के 21 नए मामले, लेह में प्रतिबंधों में राहत

लेह, 27 जून लद्दाख में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 19,941 हो गई। वहीं 33 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 281 हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अब तक यहां 202 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 144 लोगों की मौत लेह तथा 58 लोगों की मौत कारगिल में हुई है।

उन्होंने बताया कि लेह में 18 लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,454 हो गई। वहीं तीन नए मामले सामने आने के बाद कारगिल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई।

उन्होंने बताया कि लेह में 23 और कारगिल में 10 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,458 हो गई।

इसी बीच लेह के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड-19 प्रतिबंधों में राहत देते हुए दुकान, जिम, स्पा को 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक खोले जाने की इजाजत दे दी। वहीं सार्वजनिक यातायात समेत अन्य परिचालन गतिविधियों को 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक सप्ताह के सभी दिनों में आवागमन की इजाजत है।

आदेश में बताया गया कि नए दिशानिर्देश 28 जून से पांच जुलाई की सुबह तक निरुद्ध क्षेत्रों से बाहर के इलाकों में प्रभावी रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 21 new cases of Kovid-19 in Ladakh, relief in restrictions in Leh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे