पणजी, छह नवंबर गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 21 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,78,281 हो गयी, वहीं एक और संक्रमित की मृत्यु के बाद मृतक संख्या 3,367 हो गयी।
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को 23 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद राज्य में अब तक कोविड-19 से उबरे लोगों की संख्या 1,74,601 हो गयी। गोवा में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 313 है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में गोवा में 3,436 लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गयी और अब तक कुल 14,83,164 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।