मुरैना में सिंथेटिक दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाला 21 लाख रुपये का रसायन जब्त, आरोपी फरार

By भाषा | Updated: November 13, 2020 18:46 IST2020-11-13T18:46:43+5:302020-11-13T18:46:43+5:30

21 lakh rupees chemical used to make synthetic milk in Morena seized, accused absconding | मुरैना में सिंथेटिक दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाला 21 लाख रुपये का रसायन जब्त, आरोपी फरार

मुरैना में सिंथेटिक दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाला 21 लाख रुपये का रसायन जब्त, आरोपी फरार

मुरैना, (मप्र) 13 नवंबर मध्यप्रदेश में पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मुरैना जिले के अम्बाह कस्बे में तीन गोदामों पर छापा मारकर सिंथेटिक दूध तैयार करने में कथित तौर पर इस्तेमाल होने वाले 21 लाख रुपये कीमत के रसायनिक पदार्थ जब्त किये हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को अम्बाह कस्बे में सोनू अग्रवाल (35) के गोदामों से शैम्पू, कास्टिक सोडा और डिटर्जेंट के बोरे बरामद किये गये। अग्रवाल हाल ही में दूध में मिलावट के आरोप में तीन माह जेल में गुज़ारने के बाद जमानत पर बाहर आया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी ने बताया कि मिलावटी दूध का निर्माण और बेचने के आरोप में अग्रवाल को पिछले साल 19 जुलाई को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत पकड़ा गया था।

उन्होंने बताया कि गोदामों पर छापे के बाद अग्रवाल फिलहाल फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सोनी ने बताया कि आरोपी अग्रवाल मुरैना के अलावा ग्वालियर, भिण्ड और श्योपुर में मिलावटी सिंथेटिक दूध की आपूर्ति करता था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के गोदामों से एक हजार बोरी डिटर्जेंट बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि दूध की मिलावट कर उसकी आपूर्ति करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। दीपावली के त्योहारी सीजन में मिलावटी दूध और मावे का मिठाई बनाने में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 21 lakh rupees chemical used to make synthetic milk in Morena seized, accused absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे