भुवनेश्वर, 16 नवंबर ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,45,862 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नये संक्रमितों में 32 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,381 हो गयी है।
संक्रमण के नये मामले राज्य के 30 में से 15 जिलों में सामने आए। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 120 नये रोगी मिले। राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 15 और जाजपुर में 12 नये मामले सामने आए।
कटक और खुर्दा जिले में इस दौरान संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हुई।
राज्य में अब तक 2.29 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिनमें से 49,975 नमूनों की जांच सोमवार को हुई। संक्रमण की दर 4.55 प्रतिशत हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 2,669 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं 10,34,759 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 254 मरीज ठीक हुये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।