महाराष्ट्र पुलिस बल में 20,000 पद रिक्त : डीजीपी

By भाषा | Updated: February 9, 2021 18:31 IST2021-02-09T18:31:15+5:302021-02-09T18:31:15+5:30

20,000 posts vacant in Maharashtra Police Force: DGP | महाराष्ट्र पुलिस बल में 20,000 पद रिक्त : डीजीपी

महाराष्ट्र पुलिस बल में 20,000 पद रिक्त : डीजीपी

ठाणे, नौ फरवरी महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 20,000 रिक्तियां हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले ने इस बारे में बताया।

नगराले सोमवार को मीरा-भायंदर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा 2019 और 2020 में लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरी करते हुए ये रिक्तियां भरी जाएंगी।

उन्होंने माना कि नव गठित मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी कर्मचारियों की कमी है।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस में रिक्तियों को भरे जाने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अंतर्गत एक समिति बनायी गयी है। यह समिति अगले 15 दिनों में एक योजना तैयार करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20,000 posts vacant in Maharashtra Police Force: DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे