Coronavirus Update: मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 20 नए मामले आये सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 138

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2020 20:13 IST2020-04-19T19:22:05+5:302020-04-19T20:13:43+5:30

कुल यहां कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है।

20 new Coronavirus positive cases reported in Dharavi of Mumbai | Coronavirus Update: मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 20 नए मामले आये सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 138

Coronavirus Update: मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 20 नए मामले आये सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 138

मुंबई के धारावी में लागातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार (19 अप्रैल) को एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया में कोरोना के 20 नए मामले सामने आये हैं। ऐसे में कुल यहां कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। जिसमें 11 मौतें भी शामिल है। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने दिया है। 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 संक्रमण के 44 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 364 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि इस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। अब तक ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में कोविड-19 के 130 मामले, कल्याण-डोम्बिवली में 73, मीरा-भायंदर में 69, नवी मुंबई में 60, बदलापुर कस्बे में 14, ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 10, अंबरनाथ कस्बे में चार, भिवंडी-निजामपुर नगर पालिका क्षेत्र में तीन और उल्हासनगर में एक मामला सामने आया है।

Web Title: 20 new Coronavirus positive cases reported in Dharavi of Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे