गिरिडीह, 30 जनवरी झारखंड के गिरिडीह जिले में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने शनिवार को सड़क के किनारे छिपाकर रखा गया बीस किलोग्राम विस्फोटक बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे नक्सलियों की हमले की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी।
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने यहां मीडिया से कहा कि जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग के दौरान कंटेनर में छिपाकर रखे गए 20 किलोग्राम विस्फोटक को समय रहते बरामद कर नक्सलियों के हमले की योजना नाकाम कर दी।
रेणु ने बताया कि सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन ने जंगल में विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि बिहार झारखंड सीमा पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक सामग्री रखी गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।