फतेहपुर में 20 किलोग्राम गोमांस बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 8, 2021 00:58 IST2021-09-08T00:58:37+5:302021-09-08T00:58:37+5:30

20 kg beef recovered in Fatehpur, three youths arrested | फतेहपुर में 20 किलोग्राम गोमांस बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

फतेहपुर में 20 किलोग्राम गोमांस बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

फतेहपुर (उप्र), सात सितंबर फतेहपुर जिले की ललौली थाने की पुलिस ने मंगलवार को तपनी गांव में छापेमारी कर एक घर से 20 किलोग्राम गोमांस बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेन्द्र पटेल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दल ने तपनी गांव के एक घर में छापेमारी कर 20 किलोग्राम गोमांस बरामद किया और आरोपी फूलचंद्र पासवान, अशोक कुमार पासवान और आशिब खां को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि घर का मालिक सिकन्दर और उसके कुछ साथी भागने में सफल हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 kg beef recovered in Fatehpur, three youths arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे