जम्मू-कश्मीर के सोपोर में 2 और आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 12, 2020 16:22 IST2020-07-12T16:22:47+5:302020-07-12T16:22:47+5:30

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

2 more militants killed in Jammu and Kashmir's Sopore, encounter continues | जम्मू-कश्मीर के सोपोर में 2 और आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपुलिस, सीआरपीएफ और सेना की 22-आरआर की संयुक्त टीम इस आप्रेशन को अंजाम दे रही हैं। तलाशी अभियान रविवार तड़के करीब चार बजे के समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया।छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं।

जम्मू: सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। फिलहाल मुठभेड़ जारी थी जिसमें दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं।

फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया हुआ है। पुलिस की एक संयुक्त टीम, सेना की 22 आरआर और सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की।

संयुक्त दल द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की 22-आरआर की संयुक्त टीम इस आप्रेशन को अंजाम दे रही हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान रविवार तड़के करीब चार बजे उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

Web Title: 2 more militants killed in Jammu and Kashmir's Sopore, encounter continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे