फ्लैट में लगी आग 2 बच्चियों की जलकर मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: August 16, 2021 14:17 IST2021-08-16T14:17:13+5:302021-08-16T14:17:13+5:30

2 girls died in a flat fire, three seriously injured | फ्लैट में लगी आग 2 बच्चियों की जलकर मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

फ्लैट में लगी आग 2 बच्चियों की जलकर मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

नोएडा (उप्र), 16 अगस्त नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में बनी एक में एक घर में आज तड़के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस घटना में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि घर में मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने मौके पर पहुंची दमकल विभाग व थाना फेस -3 पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव के अंतर्गत ‘अजनारा होम सोसाइटी’ के पीछे एक प्राइवेट बिल्डर द्वारा गांव की जमीन पर बनाई गई 5 मंजिला सोसाइटी में रहने वाले दिनेश सोलंकी पुत्र नरसिंह सोलंकी के मकान में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग में दिनेश सोलंकी की दो बेटियां कृतिका (9 वर्ष) रुद्राक्षी (12 वर्ष) दिनेश सोलंकी, उनकी पत्नी ममता सोलंकी, और 4 वर्षीय बेटा शिवाय गंभीर रूप से झुलस गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घर में फंसे लोगों को निकाल कर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने रुद्राक्षी और कृतिका को मृत घोषित कर दिया। दिनेश सोलंकी, उनकी पत्नी ममता तथा बेटे सिवाय की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि इस आग में फ्लैट में रखा सारा सामान जल गया। आग निचले फ्लोर पर लगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2 girls died in a flat fire, three seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे