लाइव न्यूज़ :

Top Morning News: कोरोना पर आज पीएम मोदी करेंगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत, राम नवनी का मनाया जा रहा त्योहार 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 2, 2020 07:59 IST

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बीते दिन बुधवार को बढ़कर 1834 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई। कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के लिहाज से एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है और 437 मामले दर्ज किए गए।

Open in App

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। इस संवाद के दौरान कोविड-19 का संक्रमण फैलने, प्रवासी श्रमिकों के जाने और तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इस संवाद के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है। कोविड-19 के प्रकोप और इससे जुड़े मुद्दों के सामने आने के बीच पिछले दो सप्ताह से कम समय में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की यह दूसरी बातचीत होगी। पहली ऐसी बातचीत 20 मार्च को हुई थी।

मनाया जा रहा है राम नवमी का त्योहार

पूरे देश में आज राम नवनी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू ने सभी देश वासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं हैं। बता दें, चैत्र मास के शुक्‍ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्‍मोत्‍सव के रूप में मनाया जाता है। इस बीच नौ दिनों तक व्रत रखा जाता है और नौवें दिन को राम नवमी के रूप में मनाया जाता है।

ज्ञानी निर्मल सिंह का निधन

अमृतसार के स्वर्ण मंदिर में पूर्व 'हजूरी रागी' ज्ञानी निर्मल सिंह का निधन हो गया है। निर्मल सिंह का निधन गुरुवार तड़के 4.30 बजे हुआ।  उन्हें बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पंजाब आपदा प्रबंधन (कोविड-19) के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने ये जानकारी दी है। इससे पहले निर्मल सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया था। ये जानकारी बुधवार को सामने आई थी। अस्थमा के कारण उनकी जान का खतरा पहले ही काफी बढ़ा हुआ था।

कोरोना वायरस के मामले 1834 तक पहुंचे

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बीते दिन बुधवार को बढ़कर 1834 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई। कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के लिहाज से एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है और 437 मामले दर्ज किए गए। कोविड-19 के 1,649 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 143 लोग ठीक हो चुके हैं। मौत के तीन मामले नए हैं, जिनमें एक मौत पश्चिम बंगाल में और दो उत्तर प्रदेश में हुई हैं। बुधवार रात तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 9 मौतें हुई हैं, उसके बाद गुजरात में 6, कर्नाटक में 3 मध्य प्रदेश में 3, पंजाब में 3, तेलंगाना में 3, पश्चिम बंगाल में 3, दिल्ली में 2, जम्मू-कश्मीर में 2, उत्तर प्रदेश में 2 और केरल में 2 मौतें हुई हैं, जबकि तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश से एक-एक मौत की खबर है।

कुलगाम में आतंकवादियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की

आतंकवादियों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने रात करीब 10:45 बजे कुलगाम के नंदीमार्ग इलाके में गुलाम हसन वागाय और सिराजुद्दीन गोरसी को उनके घरों पर गोली मार दी। उन्होंने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीराम नवमीजम्मू कश्मीरपंजाब
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो