1984 सिख विरोधी दंगा मामला: कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की मुश्किल बढ़ी

By भाषा | Updated: April 8, 2019 16:41 IST2019-04-08T15:26:39+5:302019-04-08T16:41:55+5:30

1984 anti-Sikh riots case: Sajjan Kumar was 'kingpin' of massacre, CBI tells Supreme Court; hearing on bail plea on 15 April | 1984 सिख विरोधी दंगा मामला: कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की मुश्किल बढ़ी

सीबीआई ने सज्जन कुमार को सिख दंगों का मुख्य साजिशकर्ता कहा है।

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को सीबीआई से 1984 के सिख विरोधी दंगे मामले के संबंध में कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार से जुड़े मुकदमे की स्थिति बताने के लिए कहा। न्यायालय ने कुमार की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख तय की। सीबीआई ने न्यायमूर्ति एस ए बोबड़े और न्यायमूर्ति एस ए नजीर की पीठ को बताया कि 1984 में तत्कालीन सांसद कुमार राष्ट्रीय राजधानी में सिखों के नरसंहार का ‘‘मुख्य साजिशकर्ता’’ था।

जांच एजेंसी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया, ‘‘यह सिखों के नरसंहार से जुड़ा वीभत्स अपराध था। वह (कुमार) नेतृत्वकर्ता और इसका मुख्य साजिशकर्ता’’ था। मेहता ने पीठ से यह भी कहा कि अगर सज्जन कुमार को जमानत दी गई तो यह ‘‘न्याय का मजाक’’ होगा क्योंकि वह यहां पटियाला हाउस जिला अदालत में 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक अन्य मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है।

पीठ ने कहा कि वह दंगे मामले के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दोषी ठहराने जाने और उम्रकैद की सजा पाने वाले कुमार की जमानत याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगी। जिस मामले में कुमार को दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई वह एक तथा दो नवंबर 1984 को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के राजनगर पार्ट-1 इलाके में पांच सिखों की हत्या और राज नगर पार्ट-2 में एक गुरुद्वारे को आग लगाने की घटना से जुड़ा है।

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद सिख विरोधी दंगे भड़के थे। भाषा गोला शोभित शोभित

English summary :
The Supreme Court on Monday asked the CBI to explain the status of a case related to the 1984 anti-Sikh riots case against former Congress leader Sajjan Kumar. The court fixed April 15 for the next hearing on Kumar's bail plea.


Web Title: 1984 anti-Sikh riots case: Sajjan Kumar was 'kingpin' of massacre, CBI tells Supreme Court; hearing on bail plea on 15 April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे