दिल्ली में कोविड-19 के 1935 नए मामले, संक्रमण दर 2.64 प्रतिशत
By भाषा | Updated: December 12, 2020 18:33 IST2020-12-12T18:33:51+5:302020-12-12T18:33:51+5:30

दिल्ली में कोविड-19 के 1935 नए मामले, संक्रमण दर 2.64 प्रतिशत
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1935 नए मामले आए और संक्रमण दर भी घटकर 2.64 प्रतिशत हो गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9981 हो गयी।
शहर में तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की गयी और इस दौरान यह क्रमश: 4.96 प्रतिशत, 4.78 प्रतिशत, 4.2 प्रतिशत, 3.68 प्रतिशत और 3.15 प्रतिशत रही। हालांकि, आठ दिसंबर को यह 4.23 प्रतिशत हो गयी और नौ दिसंबर को 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 प्रतिशत हो गयी। इसके बाद 11 दिसंबर को यह 3.33 प्रतिशत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के नए बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले 73,413 जांच की गयी, जिसमें संक्रमण के ये नए मामले आए। इसमें आरटी-पीसीआर तरीके से 32,578 जांच की गयी।
बुलेटिन में कहा गया कि शहर में 17,373 मरीजों का उपचार चल रहा है और एक दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,676 थी। नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 6,05,470 हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।