तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नये मामले सामने आये, एक की मौत
By भाषा | Updated: October 22, 2021 20:28 IST2021-10-22T20:28:41+5:302021-10-22T20:28:41+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नये मामले सामने आये, एक की मौत
हैदराबाद, 22 अक्टूबर तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6, 69,932 हो गयी । सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुयी है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,944 हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि 196 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,62,025 हो गयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 3,963 मामले उपचाराधीन हैं ।
एक अन्य बयान में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 2.11 करोड़ लोगों को कोरोना निरोधक टीकों की पहली खुराक जबकि 84 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।