मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: April 21, 2021 21:01 IST2021-04-21T21:01:58+5:302021-04-21T21:01:58+5:30

मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
शिलांग,21 अप्रैल मेघालय में बुधवार को कोरोना वायरस संकमण के 192 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 15,308 हो गए,वहीं संक्रमण से तीन लोगों की मौत से मृतक संख्या 157 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने कहा ने कि राज्य में 1,021 उपचाराधीन मामले हैं।
उन्होंने बताया कि दिन में 25 लोग संक्रमण मुक्त हुए है, जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 14,130 हो गई है।
वार ने कहा कि राज्य में 1.88 लाख लोगों को टीके लगाए गए हैं और 50,000 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।