ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: November 28, 2021 19:09 IST2021-11-28T19:09:19+5:302021-11-28T19:09:19+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए
भुवनेश्वर, 28 नवंबर ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण 191 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,48,683 हो गई, जबकि एक और रोगी की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 8,407 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,359 है। शनिवार को 255 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 10,37,864 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को 56,199 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 2.36 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 4.43 प्रतिशत है। वहीं, 1.51 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।