केरल में कोविड-19 के 1,875 नए मामले सामने आए, 13मौतें हुईं
By भाषा | Updated: March 21, 2021 19:55 IST2021-03-21T19:55:31+5:302021-03-21T19:55:31+5:30

केरल में कोविड-19 के 1,875 नए मामले सामने आए, 13मौतें हुईं
तिरुवनतंपुरम, 21 मार्च केरल में शनिवार को कोविड-19 के 1,875 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11.04 लाख हो गए।
इस बीच, 2,251 मरीजों ने बीमारी से निजात पाई, जिससे राज्य में अब तक 10,74,805 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,04,577 हो गयी है।
दिन के दो बजे तक पिछले 24 घंटों में 44,675 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 4.2 प्रतिशत है।
कोझीकोड में सबसे अधिक 241 मामले सामने आये , जबकि कन्नूर में 182, त्रिशूर में 173, कोल्लम में 158 तथा तिरुवनंतपुरम में 155 मामले सामने आए।
अब तक राज्य भर में 1.26 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मंत्री ने बताया कि हाल में 13 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 4495 हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।