बेंगलुरु, एक अगस्त कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 1,875 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,06,999 हो गई जबकि 25 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 36,587 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
राज्य में वर्तमान में 24,144 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि राज्य में 1,502 और मरीजों के संक्रमण से ठीक हो जाने से अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 28,46,244 हो गई।
तटीय कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 410 नये मामले सामने आये और छह मरीजों की मौत हो गई। वहीं कोविड-19 के 409 नये मामलों के साथ, बेंगलुरु शहर जिला दूसरे स्थान पर रहा। वहीं बेंगलुरु शहर जिले में सबसे अधिक आठ मरीजों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।