केरल में कोविड-19 के 18,607 नए मामले, 93 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 8, 2021 19:36 IST2021-08-08T19:36:25+5:302021-08-08T19:36:25+5:30

18,607 new cases of Kovid-19 in Kerala, 93 deaths | केरल में कोविड-19 के 18,607 नए मामले, 93 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 18,607 नए मामले, 93 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, आठ अगस्त केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,607 नए मामले सामने आए और 93 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 35,52,525 और 17,747 हो गई।

राज्य में शनिवार से 20,108 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में अब तक 33,57,687 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 1,76,572 मरीजों का उपचार चल रहा है।

राज्य के सबसे प्रभावित जिलों मालापुरम (3,051), त्रिशूर (2,472), कोझिकोड (2,467), एर्नाकुलम (2,216), पलक्कड़ (1,550), कोल्लम (1,075), कन्नूर (1,012), कोट्टायम (942) अलप्पुझा (941) और तिरुवनंतपुरम जिले से 933 मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में से 84 स्वास्थ्य कर्मी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18,607 new cases of Kovid-19 in Kerala, 93 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे